17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति सहित तीन पर केस

साक्ष्य को मिटाने के लिए आरोपित कर रहे थे शव के अंतिम संस्कार की तैयारी, मृतका के पिता ने पुलिस को दे दी सूचना

पीरो . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर क्षेत्र के पीरो गांव में दहेज के लिए पूजा कुमारी नामक 24 वर्षीय विवाहिता की मारपीट कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. कथित तौर पर विवाहिता की हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से बुधवार की सुबह शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने की तैयारी की जा रही थी, तभी मौके पर पहुंचे मृतका के पिता और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में मृतका पूजा कुमारी के पिता चांदी थाना क्षेत्र के भदवर गांव निवासी सुरेंद्र राम ने पूजा कुमारी के पति, सास और ससुर को नामजद अभियुक्त बनाते हुए पीरो थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुरेंद्र राम की ओर से दिये गये बयान के अनुसार उन्होंने वर्ष, 2021 में अपनी पुत्री पूजा कुमारी की शादी पीरो गांव के पासवान टोला निवासी बबन राम के पुत्र महत्तम पासवान के साथ की थी. उस समय उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार पुत्री के ससुरालवालों को दहेज भी दिया था. शादी के कुछ दिन बाद तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन जब पूजा कुमारी को संतान के रूप में एक पुत्री हुई, तो ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और कहने लगे कि लड़की हुई है, तो उसकी शादी करने के लिए रुपये कहा से आयेगा. ससुरालवालों ने पूजा पर अपने पिता से दो लाख रुपये मांगने का दबाव बनाया, तो पूजा ने फोन पर इसकी जानकारी अपने पिता सुरेंद्र राम को दी. सुरेंद्र राम के अनुसार जब उन्होंने इतने रुपये देने में असमर्थता जतायी, तो पूजा के ससुरालवाले उसके साथ अक्सर मारपीट करने लगे. चार जून की शाम को पूजा कुमारी ने अपने पिता को फोन किया और रोते हुए बताया कि ससुरालवालों ने उसकी खूब पिटाई की है. मैं अब जिंदा नहीं रहूंगी. इस पर सुरेंद्र राम ने अपनी पुत्री से कहा कि कल सुबह वे आकर तुम्हारे ससुरालवालों से बात करेंगे. पांच जून की सुबह जब सुरेंद्र राम अपने परिजनों के साथ अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है और उसके शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति महत्तम पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपित फरार बताये जाते हैं. वहीं इस घटना को लेकर मृतका के ससुराल में काफी चर्चा रही. गांव के लोग इस घटना पर काफी मायूस दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें