12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने के मामले में साजिशकर्ता गिरफ्तार

गिरफ्तार साजिशकर्ता के घर की तलाशी में कई हथियार सहित रुपये गिनने की मशीन बरामद

आरा.

गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही निवासी प्रॉपर्टी डीलर मो शाहिद आलम को मीरगंज बैरियर के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने के मामले में इस घटना के शामिल साजिशकर्ता को गिरफ्तार करने में नगर थाना की पुलिस ने सफलता हासिल की है. इसके साथ ही आरोपित के निशानदेही पर एक अन्य आरोपित के घर से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, नकद रुपये व रुपये गिननेवाली मशीन बरामद की है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत छापेमारी कर टीम ने इस घटना के साजिशकर्ता बड़की सिंगही निवासी शाहनबाज उर्फ गुडडू जाली, पिता स्व अबुनसर को गिरफ्तार किया है. इसके बाद शाहनबाज के निशानदेही पर उसी के नाम के एक अन्य आरोपित के घर पुलिस ने छापेमारी की जहां से घर की तलाशी में एक एनबी बोर राइफल, सात कारतूस, दो एयर गन, छर्रा तीन पैकेट, नकद 17 लाख 50 हजार रुपये, पुराना नोट 26 हजार, एक रुपये गिननेवाली मशीन, खोखा दो तथा एक मिस्फायर कारतूस बरामद किया है. विदित हो कि गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक से जा रहे मो शाहिद को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली से जख्मी मो शाहिद आलम, पिता अब्दुल रहीम की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई और विशेष गहन इलाजरत है. इस घटना के बाद पीड़ित ने जमीन विवाद का हवाला देते हुए अपने चचेरे भाई पर गोली मारवाने का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें