15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स चुनाव के लिए 196 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

तरारी में 97, उदवंतनगर में 57 और सहार में 42 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

तरारी/उदवंतनगर/सहार.

जिले में पैक्स चुनाव के पांचवें चरण के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया. ऐसे में पहले दिन तरारी, सहार और उदवंतनगर प्रखंड में कुल 196 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. तरारी में चार महिलाओं ने अध्यक्ष पद व 26 समिति सदस्यों के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया : तरारी प्रखंड में पैक्स साख समिति चुनाव के नामांकन के पहले दिन मंगलवार को विभिन्न पंचायतों से पैक्स अध्यक्ष और सदस्य चुनाव के लिये कुल 97 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिली. प्रखंड के सेदहां पैक्स से अध्यक्ष के लिए तीन, भकुरा से अध्यक्ष के लिए दो, तरारी से अध्यक्ष के लिए दो, बिहटा से अध्यक्ष के लिए एक, डुमरिया से अध्यक्ष के लिए एक, बसौरी पैक्स अध्यक्ष के लिए दो, चकिया से अध्यक्ष के लिए चार, इमादपुर पैक्स अध्यक्ष के लिए दो, मोआपखुर्द पैक्स अध्यक्ष के लिए दो, मोआपकला पैक्स अध्यक्ष के लिए दो, कुरमुरी पैक्स अध्यक्ष के लिए एक, देव पैक्स अध्यक्ष के लिए एक, सिकरहटा पैक्स अध्यक्ष के लिए दो, करथ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एक सहित अलग अलग पंचायत से सदस्य पद के लिय कुल 71 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.उदवंतनगर में नामांकन के पहले दिन कुल 57 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे : उदवंतनगर. पैक्स चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन के पहले दिन कुल 57 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे. पूरा दिन प्रखंड परिसर प्रत्याशियों एवं समर्थकों से भरा रहा. रूक-रूक कर नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा लगाये गये जिंदाबाद के नारे सुनाई देते रहे. नामांकन के पहले दिन कसाप पंचायत के मुखिया सह निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने नामजदगी के पर्चे भरे. नामांकन करनेवाले मुख्य प्रत्याशियों में एकौना पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष करुण कुमार सिंह, बकरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह, कारीसाथ मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह उर्फ मियां सिंह, एड़ौरा पैक्स से अजित कुमार सिंह उर्फ माला सिंह, उदवंंतनगर से चिंटू कुमार सिंह थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को नामांकन के पहले दिन कुल 57 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चा भरे, जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुछ 14 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. वहीं, प्रबंध कारिणी समिति सदस्य पद के लिए 43 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए एक भी महिला उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. वहीं, प्रबंध कारिणी समिति के लिए अनु जाति जनजाति वर्ग से 3 पुरुष व 1 महिला,अति पिछड़ा वर्ग से 3 पुरुष व दो महिला, पिछड़ा वर्ग से 8 पुरुष व 3 महिला तथा सामान्य कोटी से 16 पुरुष व 7 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन किया. मंगलवार तक 304 लोगों का एनआर रसीद कटा है. मंगलवार की अपेक्षा बुधवार नामांकन के दूसरे दिन अधिक लोगों का नामांकन होने की संभावना है. नामांकन के पहले दिन पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखी. जुलूस व बाजा गाजा को प्रखंड गेट के समीप ही रोक दिया गया.सहार में 42 उम्मीदवारों के ने किया नामांकन : सहार. प्रखंड मुख्यालय प्रतिनिधि भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टैक्स चुनाव के लिए नामांकन के कार्य शुरू किया गया, जहां पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार के द्वारा नामांकन किया गया. वहीं, सदस्य पद के लिए 42 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन किया गया. बात दें कि सहार प्रखंड में 12 पंचायत में नौ पंचायत में पैक्स चुनाव होना है, जिसको लेकर नामांकन के कार्य मंगलवार से शुरू किया गया. जहां चौरी पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्य पद के लिए 13, कौलोडिहरी में अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के लिए सात, एकवारी में अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य पद के लिए ग्यारह, पेरहाप में सदस्य पद के लिए दस, अंधारी में अध्यक्ष पद के लिए चार, सदस्य पद के लिए 11, गुलजारपुर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए दो और सदस्य पद के लिए दो, जबकि अमरूहां, सहार और बरूही पंचायत में एक भी नामांकन पहला दिन नहीं किया गया. वहीं, नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों से पूरा प्रखंड मुख्यालय भरा हुआ था, जहां समर्थकों के द्वारा प्रत्याशी को फुल माला देकर सम्मानित किया गया. इस संबंध में बीसीओ सुनील कुमार ने बताया कि पहला दिन अध्यक्ष पद के लिए 12 और सदस्य पद के लिए 42 प्रत्याशी के द्वारा नामांकन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें