आरा.
नगर थाने की पुलिस ने लूट कांडों में वांछित 25 हजार के एक इनामी अपराधी मुन्ना बिंद को गिरफ्तार किया किया है. वह नगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी लालजी बिंद का है. उसे शुक्रवार को उसके घर बिंद टोली से गिरफ्तार किया गया है. वह नगर थाने के टॉपटेन अपराधियों की सूची में शामिल था. पिछले साल मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूट की दो घटनाओं में पुलिस को उसकी तलाश थी. कुछ दिन पहले ही उसके खिलाफ इनाम की राशि घोषित की गयी थी. एसपी मिस्टर राज की ओर से उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि पिछले साल अप्रैल माह में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लूट की लगातार दो घटनाएं हुई थीं. उसमें मुन्ना बिंद का नाम आया था. उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. कुछ दिनों पहले ही उसके खिलाफ 25 हजार इनाम की घोषणा की गयी थी. शुक्रवार को सूचना मिली कि मुन्ना बिंद अपने मुहल्ले में देखा गया है. उस आधार पर थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल छापेमारी कर इनामी मुन्ना बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया. बताते चलें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पिछले साल पांच अप्रैल को लगातार लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया गया था. पहली घटना धुंधुआ छलका, जबकि दूसरी वारदात गुंडी-पैगा मार्ग पर हुई थी. दोनों घटनाओं में हथियार के बल पर दो लोगों से पैसे और मोबाइल की लूट की गयी थी. उस मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. दोनों से पूछताछ में मुन्ना बिंद का नाम आया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है