17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोल में आ रही करेंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत, हंगामा

थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में रविवार की शाम बिजली पोल में आ रही करेंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर हीं मौत हो गयी.

बिहिया.

थाना क्षेत्र के बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में रविवार की शाम बिजली पोल में आ रही करेंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौके पर हीं मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने बांस बल्ला लगाकर साहेब टोला रोड को जाम कर दिया जिससे आवागमन ठप हो गया. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि चार दिन पूर्व ही उक्त पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक बकरी और एक सुअर की मौत हो गयी. कहा कि विगत कई माह से लोहे के पोल में आ रहे करंट को लेकर विभाग को सूचना दी गयी थी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. घटना के बाद सूचना पाकर बिजली मैकेनिक मौके पर पहुंचे और पोल की बिजली काट दी परंतु लोगों का मूड भांप कर वहां से भाग निकले. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी सियाराम यादव के पुत्र शंकर यादव देर शाम बिहिया स्थित पशु मेला से 32 हजार रूपये में गाय खरीदकर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान साहेब टोला चौमुहान के समीप बिजली पोल में आ रही करेंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गये. सड़क जाम के दौरान आक्रोशित लोग मवेशी का मुआवजा देने और तत्काल उक्त लोहे के पोल की जगह सीमेंटेड पोल लगाने की मांग कर रहे थे. मामले की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर और मुआवजे का आश्वासन देकर देर शाम जाम हटवाया. इस दौरान लगभग ढाई घंटों तक सड़क जाम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें