18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक का इलाज के दौरान पटना में मौत

गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव-गड़हनी मुख्य मार्ग लहरपा गांव के समीप बीते गुरुवार के देर शाम सड़क दुघटना में तीन लोग जख्मी हो गये थे.

अगिआंव

. गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव-गड़हनी मुख्य मार्ग लहरपा गांव के समीप बीते गुरुवार के देर शाम सड़क दुघटना में तीन लोग जख्मी हो गये थे. जिसमे एक की हालत गंभीर बतायी जा रही थी. शुक्रवार के रात दस बजे इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल सीएनएस अस्पताल में मौत हो गया. स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक श्याम बाबू सिंह का अगिआंव में श्याम हॉस्पिटल के नाम से क्लीनिक चलता था, जहां हर बार की तरह धनतेरस के अवसर पर क्लीनिक का पूजा कर शाम में एक स्टाफ सुधीर कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर जगदीशपुर नया टोला अपने घर के लिए रवाना हुए. इसके बाद अगिआंव-गड़हनी मुख्य मार्ग लहरपा गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. जिससे चालक सुधीर कुमार और श्याम बाबू सिंह दोनो जख्मी हो गये थे. इसके बाद स्थानीय लोगो के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगिआंव में प्राथमिक उपचार कार्य गया जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए आरा सदर रेफर कर दिया था और आरा सदर ने पटना रेफर कर दिया था. शुक्रवार की रात पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

भोजपुर में दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में चार जख्मी : आरा.

आरा-सलेमपुर मार्ग पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया बाजार पर शनिवार की देर शाम दो की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक बाइक पर सवार बिहिया थाना क्षेत्र के झौंआ गांव निवासी विनोद कुमार का 26 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव निवासी सुरेश यादव का 27 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार शामिल है. जबकि दूसरे बाइक पर सवार बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव निवासी रामचंद्र शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र विकास शर्मा एवं उसी गांव के निवासी जय नाथ यादव का पुत्र विमलेश कुमार शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार विकास शर्मा एवं विमलेश कुमार बेलवनिया बाजार कुछ काम से आये थे. जबकि दूसरा बाइक सवार सचिन कुमार एवं गोलू कुमार अपने घर से बेलवनिया बाजार सब्जी खरीदने के लिए आये थे. इसके बाद जब अपने-अपने बाइक से वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान बेलवानिया बाजार पर दोनों की बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें