22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आरा में कार्यक्रम आज, तैयारियां पूरीं

रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में होगा कार्यक्रम

आरा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी आरके सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आरा आगमन पर रमना मैदान स्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भव्य स्वागत की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह से ही राजग कार्यकर्ता केंद्रीय गृहमंत्री के स्वागत के लिए तन-मन से लगे रहे. सभा मंच बहुत ही भव्य बनाया गया है. 24 मई शुक्रवार को 10:00 बजे केंद्रीय गृह मंत्री लोगों को संबोधित करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गराज ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के साथ कई प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री, सांसदगण, विधायक के साथ जिले के स्थानीय जन प्रतिनिधि, राजग गठबंधन के सभी नेतागण, कार्यकर्तागण सहित भोजपुर जिला के कोने-कोने से जनता अमित शाह जी के जनसभा में शिरकत करेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजग नेतागण एवं कार्यकर्तागण भोजपुर जिले के सभी स्थलों पर जनसंपर्क किये. गृहमंत्री का आगमन एक नजर में :- केंद्रीय गृहमंत्री 11:45 बजे पूर्वाह्न में पटना हवाई अड्डा से आरा के लिए रवाना होंगे. जहां वे 12: 05 मिनट पर महाराजा कॉलेज स्थित हैलीपैड ग्रांउड पर इनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. इसके बाद महाराजा कॉलेज से वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सड़क मार्ग से जायेंगे, जहां 12:15 अमित शाह का चुनावी सभा शुरू होगा. इनका चुनावी सभा का कार्यक्रम 12:15 से एक बजे तक कार्यक्रम होगा. इसके बाद 1:05 मिनट में वीर कुंवर सिंह स्टेडियम से निकल कर सड़क मार्ग से महाराजा कॉलेज स्थित हैलीपैड ग्राउंड के लिए रवाना होंगे, जहां से 1: 15 मिनट में हैलीकॉप्टर से अपने अगले कार्यक्रम के लिए आरा से रवाना हो जायेंगे. इसको लेकर गृहमंत्रालय की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मंगलवार से ही चुनावी सभा स्थल और हैलीकॉप्टर लैडिंग स्थलों की जांच की जा रही है. ताकि केंद्रीय गृहमंत्री के आरा कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करायी जा सके. इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह और अनुमंडलाधिकारी सदर लाल ज्योतिनाथ शाहदेव द्वारा संयुक्त रूप से चुनावी सभा स्थल और महाराजा कॉलेज स्थित हैलीपैड ग्राउंड का जायजा लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें