उदवंतनगर . लोकसभा चुनाव, 2024 के दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्ति शिक्षक को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए भ्रामक प्रचार-प्रसार करने को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई का शिकार होना पड़ा. डीएम के आदेश पर बीडीओ उदवंंतनगर ने निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक सुनील कुमार को विरमित करते हुए अपने मूल विद्यालय में योगदान देने को कहा है. इस बाबत बीडीओ के माध्यम से एक आदेश पत्र जारी किया गया है. संभवतः भोजपुर में चुनाव कार्य,2024 में प्रतिनियुक्त किसी भी कर्मी के विरुद्ध यह पहली कार्रवाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव कार्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक सुनील कुमार के विरुद्ध सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए एक पार्टी विशेष के विरुद्ध भ्रामक प्रचार-प्रसार करने का आरोप लगाया गया था, जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है. शिकायतकर्ता ने दो मई को इस संबंध में डीएम को अवगत कराया था. शिकायत पत्र में पूर्व के चुनाव का जिक्र किया गया है, जिसमें उक्त शिक्षक के विरुद्ध पंचायत चुनाव में पक्षपात करने का आरोप पंचायत प्रतिनिधि द्वारा लगाया गया था, जिसके बाद कुछ दिनों के लिए तत्कालीन बीडीओ ने चुनाव कार्य से हटा दिया था. शिकायत मिलते ही डीएम के आदेश पर उसी दिन बीडीओ अरुण सिंह ने उदवंंतनगर निर्वाचन कार्यालय से उस शिक्षक को विरमित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है