26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहिया और शाहपुर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर भागने में सफल

भोजपुर पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब माफियाओं पर अंकुश नहीं लग पा रही है. इस मामले में कहा जा सकता है कि पुलिस चल रही डाल-डाल तो शराब माफिया चल रहे हैं पात-पात.

आरा-बिहिया-शाहपुर.

भोजपुर पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद शराब माफियाओं पर अंकुश नहीं लग पा रही है. इस मामले में कहा जा सकता है कि पुलिस चल रही डाल-डाल तो शराब माफिया चल रहे हैं पात-पात. कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला शनिवार को बिहया और शाहपुर में. बिहिया थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जमुआ बथान तीन मुहान चौक से एक कार से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है और कार को जब्त कर लिया है. लेकिन पुलिस को पहले ही देखकर शराब तस्कर कार छोड़कर भागने में सफल रहे और किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. कार से विभिन्न ब्रांडों के 178.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इसकी सफलता में बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, सअनि योगेंद्र प्रसाद यादव, सअनि राजू पांडेय, पुअनि ज्योति कुमारी और सशस्त्र पुलिस बल के जवान थे. वहीं शाहपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरिहरपुर में एक काले रंग की स्काॅर्पियो से 184.86 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. यहां भी शराब पुलिस की भनक लगते ही स्काॅर्पियो को छोडकर दियारा की भागने में सफल रहा. पुलिस ने स्काॅर्पियो को जब्त कर ली है. इसकी सफलता में शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, सअनि राकेश कुुमार, पुअनि विपिन प्रसाद सिंह सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

कार पर लदी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त : बिहिया.

बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप छापेमारी कर कार पर लदी भारी मात्रा में अंग्रजी शराब को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर कार का चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को यह सूचना मिली थी कि तस्कर कार पर लदी शराब लेकर शाहपुर की तरफ से बरूणा-आनर होते हुए बिहिया की तरफ जा रहे हैं. थानाध्यक्ष राजेश मालाकार के नेतृत्व में पुलिस ने जमुआ बथान के समीप घेराबंदी कर दी. इस दौरान बिना नंबर प्लेट लगी कार पर सवार तस्कर पुलिस को देखते हीं कार व शराब छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस ने तस्कर को पकड़ने की भरसक कोशिश की पर कामयाबी नहीं मिल सकी. कार की तलाशी लेने पर पुलिस ने उस पर लदी 178.62 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. जब्त शराब में 180 एमएल मात्रा वाले 8पीएम फ्रुटीनुमा शराब की 384 पैकेट, 48 पीस किंगफिशर बीयर, 72 पीस स्नेचिंग बीयर, 750 एमएल मात्रा वाले रॉयल स्टेज की 36 बोतल, 375 एमएल वाले रॉयल स्टेज की 24 बोतल और 750 एमएल वाले ब्लैंडर प्राइड की 18 बोतल शराब शामिल है. पुलिस ने शराब जब्ती को लेकर एक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. छापेमारी दल में दारोगा योगेन्द्र प्रसाद यादव, दारोगा राजू पाण्डेय, दारोगा ज्योति कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें