16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से लेकर दोपहर तक लगी रही लोगों की भीड़

आरा/बड़हरा.

प्रखंड क्षेत्र विभिन्न गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में अहले सुबह श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डूबकी लगायी. प्रसिद्ध गंगा घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. गुरुवार की देर शाम से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. जो शुक्रवार को पूरे दिन श्रद्धालुओं का गंगा घाटों पर आना जारी रहा. महुली गंगा घाट के आसपास के लोगों के अनुसार हजारों से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर मां गंगा की आराधना की. कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लोगों की भीड़ से जाम लगा रहा. हालांकि पुलिस प्रशासन की सक्रियता से सड़कों पर ज्यादा देर तक जाम नहीं लगा रहा. नतीजा हुआ कि गंगा स्नान करने के लिए पहुंचनेवाले लोगों को कम परेशानी हुई. सड़क मार्ग से पहुंचे श्रद्धालु गंगा घाट में डुबकी लगाने के लिए सड़क मार्ग, पैदल चल कर गंगा घाट पर पहुंच रहे थे. सुबह सात बजे तक ही पूरा गंगा घाट श्रद्धालुओं से पट गया. गंगा घाट पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. एसडीआएफ की टीम को लगाया गया था. इसके अलावे पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किये गये थे, ताकि कहीं से कोई अप्रिय घटना न हो. सुबह से लेकर देर शाम तक कड़ी चौकसी प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा बरती गयी. देर शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही. बड़ी संख्या में लोगों ने संपन्न कराया धार्मिक कार्य, हर-हर गंगे की आवाज से पूरा गंगा घाट गुंजायमान रहा. चारों तरफ लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया. नेकनामटोला गंगा घाट पर स्नान करने के बाद जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर में आनेवाले लोगों ने पूजा-अर्चना की. वहीं, दूसरी ओर गंगा घाट में बड़ी संख्या में लोगों ने धार्मिक कार्य भी संपन्न किया. सैकड़ों की संख्या में जहां बच्चों का मुंडन कराया गया. एसपी के निर्देश पर बड़हरा थाना प्रभारी संतोष कुमार, कृष्णागढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार, सिन्हा थाना प्रभारी व जिला से आये पुलिस बल के जवानों के साथ पूरी स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें