मद्य निषेध इकाई निगरानी विभाग पटना और कोईलवर थाने की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को कोईलवर-डोरीगंज फोरलेन के मुहाने पर मनभावन मोड़ पर पकड़ी गयी ट्रक पर लदी शराब 3402 लीटर थी. जब्त शराब 34 लाख रुपये की बतायी गयी है. जब्त शराब रॉयल जनरल ब्रांड की थी, जिसमें 750 एमएल की 4092 बोतल जिसमें 3069लीटर, 375 एमएल की 888 बोतल जिसमें कुल 333 लीटर शराब थी.
इस मामले में कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शुक्रवार को पकड़ी गयी शराब के साथ दो शराब तस्कर भी पकड़े गये हैं. पकड़े गये दोनों शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के हैं. दोनों की पहचान मुजफ्फरपुर के सकरा थाने के मनियारी निवासी रामप्रवेश सिंह के पुत्र राजा कुमार और बेला थाना क्षेत्र के द्वारिका लेन बेलागढ़ चौक निवासी महेंद्र महतो के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि कोईलवर थाने द्वारा उक्त शराब को पकड़ा गया था. शराब के साथ दो तस्कर भी पकड़े गये थे. पकड़े गये तस्करों के पास फर्जी आधार कार्ड और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किये गये हैं. पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि उक्त शराब लोड ट्रक बक्सर के रास्ते भोजपुर में घुसा था और मुजफ्फरपुर जा रहा था. पकड़ी गयी शराब चंडीगढ़ की निर्मित और बिक्री के लिए थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है