24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिग्रहित जमीन का बाजार दर पर किसानों ने मांगा मुआवजा

एसडीएम ने िदया डीएम के समक्ष बात रखने का आश्वासन

उदवंतनगर

. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में एसडीएम रश्मि सिन्हा ने उदवंंतनगर के किसानों के साथ बैठक की. बैठक में पटना-सासाराम फोरलेन तथा असनी-उदवंंतनगर लीक रोड में अधिग्रहित होनेवाली भूमि का मुआवजा भुगतान को लेकर चर्चा हुई. रधुपुर जैतपुर वाया बाबा लंगटनाथ धाम सड़क का निर्माण तथा जमींदारी कोहड़ा बांध की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा लगातार किये जा रहे कब्जा को लेकर भी किसानों ने चिंता जतायी. चंद्रमा सिंह, कमलेश सिंह, जयकुमार सिंह, विनय सिंह, बबलू सिंह सहित अन्य किसानों ने भू-अर्जन विभाग द्वारा अनाप-शनाप भूमि का दर लगाने, क्रेताओं की जगह मूल रैयतों के नाम पर नोटिस करने, खरीदारों को नोटिस नहीं मिलने, आवासीय प्लाटों का भीठ के रूप में मुआवजा देने तथा आवासीय व व्यवसायिक जमीन का कम मुआवजा देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने एसडीएम के समक्ष बाजार दर से मुआवजा भुगतान करने की मांग की, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके. एसडीएम ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी को आरा आ रहे हैं. उसके पश्चात आप लोगों की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखूंगी. उपप्रमुख प्रतिनिधि अर्जुन सिंह ने बाबा लंगटनाथ धाम तक सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया. साथ ही कहा कि सड़क बनने से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. मौजूद किसानों ने भू-माफियाओं द्वारा जमींदारी कोहड़ा बांध का अस्तित्व मिटाने का प्रयास करने तथा जबरन बांध की भूमि पर कब्जा करने पर चिंता जतायी. एसडीएम ने सीओ हरिकेश त्रिपाठी को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को निर्देशित किया. मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,सी ओ हरिकेश त्रिपाठी,आर ओ कवि भूषण कुमार, रामाशंकर राय, रवि कुमार, विमलेश सिंह, बीरेंद्र सिंह, संजय सिंह सुनील सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें