15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन सड़क जाम

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने नासरीगंज-सकड़ी सड़क को चार जगहों पर जाम किया

संदेश.

क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर को लेकर भाकपा माले के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नासरीगंज-सकड़ी सड़क बैठकर अनिश्चितकालीन जाम कर दिया. जाम मंगलवार की सुबह 8:00 से शाम 5:30 बजे यानी साढ़े नौ घंटा रहा. इस दौरान आंदोलन कर रहे नेताओं व किसानों ने कहा कि कोईलवर रजवाहा से दो दशक से संदेश के किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंचने के कारण खेत बंजर बन गये हैं. जमीन को बंजर बनाने पर सरकार आमदा है, जिसके खिलाफ सरैंया, संदेश, चिल्होस, अखगांव गांव के समीप नासरीगंज-सकड़ी सड़क पर को अनिश्चितकालीन के लिए जाम कर दिया गया है और धरने की शुरुआत की गयी है. धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार किसानों के सिंचाई के लिए बने कोईलवर रजवाहा में पानी देने के बजाये नहर में जगह -जगह बालू माफियाओं से मिट्टी भरवाकर किसानों की जमीन को मरुभूमि बना दिया है. वक्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा यह सरकार किसानों के हित की बात नहीं करती. वक्ताओं ने सरकार से कोईलवर रजवाहा के अंतिम छोर तक पानी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए कहा कि जबतक पानी पहुंच नहीं जाता रोड पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. वहीं सड़क जाम कर रहे नेताओं से बातचीत करने के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ शिल्पी प्रिया, सीओ अरुण कुमार, बीडीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, कनीय अभियंता मनोज कुमार, संजय कुमार आदि ने पहुंचकर काफी देर तक वार्ता की, लेकिन नेताओं ने जबतक नहर में संदेश तक पानी नहीं पहुंचता धराना बंद करने से माना कर दिया. बहुत देर बाद दोनों तरफ से सकारात्मक वार्ता हुई. जिसमें अंतिम फैसला आज बुधवार को खनन तथा नहर विभाग तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ वार्ता होने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा. फिलहाल बीडीओ चंदन कुमार, सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार की पहल पर सड़क जाम समाप्त कराया गया. कालीन धरना का नेतृत्व भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सह प्रखंड सचिव संजय कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीतन चौधरी, किसान महासभा राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह भरत सिंह कुशवाहा मुखिया, किसान महासभा जिला कमेटी सदस्य भगवती चौधरी, मनोज यादव, नीलम कुवंर, राजेश चौधरी, बीरबल यादव, संजय गुप्ता, विवेक यादव, राजेंद्र साव, जयराम पासवान, राम प्रसाद पासवान, ददन पासवान, लाला यादव आदि शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें