16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री पकड़ायी, संचालक व एक महिला गिरफ्तार

आयर थाना क्षेत्र में हथियार बरामदगी के साथ मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. अवैध हथियारों की बरामदगी, तस्करों की गिरफ्तारी की जानकारी जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने आयर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. जगदीशपुर प्रखंड के आयर गांव में एक घर में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने छापा मारकर पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से भारी मात्रा में निर्मित-अर्धनिर्मित अवैध हथियार और हथियार निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कल-पुर्जें भी बरामद किये गये हैं.

जगदीशपुर (आरा). आयर थाना क्षेत्र में हथियार बरामदगी के साथ मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. अवैध हथियारों की बरामदगी, तस्करों की गिरफ्तारी की जानकारी जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने आयर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. जगदीशपुर प्रखंड के आयर गांव में एक घर में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने छापा मारकर पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गन फैक्ट्री के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. मौके से भारी मात्रा में निर्मित-अर्धनिर्मित अवैध हथियार और हथियार निर्माण के लिए इस्तेमाल किए जा रहे कल-पुर्जें भी बरामद किये गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि घर के अंदर मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार को सूचना मिली थी कि आयर गांव में बृजेश शर्मा द्वारा अपने घर में ही अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही है. वहां भारी मात्रा में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. सूचना मिलते ही गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बृजेश शर्मा के घर पर छापेमारी की गयी. घर के कोने-कोने की तलाशी ली गयी. इस दौरान गन फैक्ट्री संचालक का भाई मौके से फरार हो गया. इसके बावजूद पुलिस ने छापेमारी कर फैक्ट्री संचालक ब्रजेश शर्मा और एक महिला लाचो कुंवर पति स्व गौरी शंकर उर्फ़ लकड़ी पासवान दोनों आयर गांव के रहने वाले हैं, गिरफ्तार कर लिया गया. मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने से संबंधित उपकरण बरामद किया गया है. एक फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. एसडीपीओ ने बताया कि हथियार के साथ बनाने वाले विभिन्न प्रकार के 31 औजार बरामद किये गये हैं. बरामद सामान में एक कट्टा, तीन कारतूस, एक अर्धनिर्मित मैगजीन, दो अर्धनिर्मित बंदूक का पार्ट, एक पीस लोहे का चदरा, गुणा काटने वाला डाइ, आठ पीस लोहे के चदरे का अर्धनिर्मित पार्ट, अर्धनिर्मित कारतूस लगा बैरल, बड़ी रेती सहित अन्य सामग्री बरामद की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें