17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस सूत्री मांगों को लेकर जीविका का अनिश्चितकालीन हड़ताल

प्रखंड परिसर अगिआंव में रविवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के तहत दस सूत्री मांगो को लेकर जीविका कैडर रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.

अगिआंव.

प्रखंड परिसर अगिआंव में रविवार को बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के तहत दस सूत्री मांगो को लेकर जीविका कैडर रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिसका अध्यक्षता चिंता देवी तथा संचालन गीता देवी ने किया. वहीं सचिव सुनीता देवी और कोषाध्यक्ष रंजू कुमारी ने समर्थन किया. अध्यक्षता कर रहे चिंता देवी ने बताया की दस सूत्री मांग को लेकर सभी जीविका कैडर रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जबतक मांग पूरी नहीं होगी, तबतक हड़ताल समाप्त नहीं होगा. उन्होंने दस सूत्री मांगों में बताया कि सभी कैडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र, मानदेय कैंट्रिब्यूशन सिस्टम पर रोक लगाने, मानदेय का भुगतान नियमित और बैंक खाते में किया जाय, काम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर शख्त कानूनी कार्रवाई हो, प्रखंड स्तर पर काम करने वाले कैडर का मानदेय 18000 तथा अन्य जगहों पर काम करने वाले कैडरों का उचित निर्धारण किया जाय, पांच साल पुराने सभी जीविका दीदियों का ऋण माफ हो, परियोजना में तीन साल से पूरा करने वाले कैडरों के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नति की व्यवस्था की जाय और सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ, अवकाश, महिला कैडरों को विशेष अवकाश सहित अन्य मांगो को लेकर जीविका कैडरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल किया है. मौके पर मौजूद सीमा देवी, संगीता देवी, रिंकू देवी, नमूना देवी, पूजा देवी सहित सैकड़ों कैडर शामिल हुए.

जीविका कैडर के अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में पहुंचे अगिआंव विधायक :

जीविका कैडरों ने विधायक को मांगपत्र सौंपा. विधायक शिवप्रकाश रंजन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो महिला घर के काम करते हुए जीविका में काम कर रही है और उनको अभी तक विभाग की तरफ से ना कोई पहचान पत्र मिला है और चुनाव के समय इनको यह कह कर काम लिया गया की जिस जीविका दीदी के बूथ पर वोटिंग अच्छा होगा उनको 5000 रुपये दिया जायेगी, कोरोना में मास्क बनाने का भी काम दिया गया था. अभी बहुत सारी जीविका दीदी का उसका पैसा नहीं मिल पाया है. शिवप्रकाश रंजन ने कहा कि आपकी सभी 10 सूत्री मांगों को लेकर आने वाले विधानसभा सत्र में आवाज उठाऊंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें