आरा/कोईलवर
. कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव में गुरुवार की सुबह वॉलीबॉल खेल के दौरान उपजे विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से छह लोग जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में एक पक्ष के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव निवासी स्व.नरेंद्र प्रताप सिंह का पुत्र मुकुल कुमार, स्व.गजेंद्र प्रताप सिंह का पुत्र आर्यन कुमार एवं अमरेंद्र प्रताप सिंह का पुत्र किशन सिंह शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से उसी गांव के निवासी स्व.सूर्य देव सिंह का पुत्र रंजीत कुमार सिंह, बलजीत सिंह का पुत्र अंकित कुमार एवं स्व.रवींद्र प्रताप सिंह का पुत्र धीरज सिंह शामिल है. इधर एक पक्ष के मुकुल कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम जब उसका भाई आर्यन सिंह धनडीहा गांव स्थित फील्ड में वॉलीबॉल खेलने गया था, तभी धीरज सिंह द्वारा कहा गया कि यह इस मैदान में नहीं खेलेगा. जिसे लेकर उनके बीच गाली-गलौज हुआ था. हालांकि बात खत्म हो गयी थी. गुरुवार की सुबह जब उसका छोटा भाई किशन सिंह ट्यूशन पढ़कर अपने दो अन्य साथियों के साथ वापस घर लौट रहा था, तभी उन लोगों द्वारा उसे घेर कर लाठी-डंडों से पीटा जाने लगा, जिसके बाद उसके साथ रहे दो दोस्तों के द्वारा इसकी सूचना उन लोगों को दी गयी. जब वे लोग वहां बीच-बचाव करने गये, तो उन लोगों द्वारा लाठी-डंडों से तीनों लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. जबकि दूसरे पक्ष के धीरज सिंह ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर बुधवार की शाम उन लोगों से पहले गाली-गलौज हुआ, जिसके बाद उन लोगों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गयी. गुरुवार की सुबह जब वह इस घटना इसकी शिकायत थाना में कर वापस घर लौट रहा था. तभी उन लोगों द्वारा बीच रास्ते में घेर कर लोहे के रॉड से मारकर उसे जख्मी कर दिया गया. जब बीच-बचाव करने में उसका भाई रणजीत सिंह और भतीजा अंकित कुमार वहां आये, तो उनके द्वारा उन लोगों की भी पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों जख्मी हो गये. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है