22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंदा, बाप की मौत

गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप हुई घटना

आरा

. आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंद दिया. इस हादसे में बाप की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्व.राम शरण गोंड के 58 वर्षीय पुत्र देव कुमार गोंड हैं, जो पेशे से किसान थे. जबकि जख्मी उनका 25 वर्षीय बेटा राज कुमार है. इधर मृतक के भतीजे जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने बेटे राज कुमार के साथ बाइक पर पीछे बैठकर बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव अपनी बेटी शैल कुमारी की शादी का दिन रखने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान धमार मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया, जिसमें उनके चाचा देव कुमार गोंड की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, उनका चचेरा भाई राज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद गजराजगंज पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा जख्मी बेटा राज कुमार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. उसके बाद (1033) हाइवे एंबुलेंस कर्मियों द्वारा शव आरा सदर अस्पताल लाया गया, जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. जहां एक तरफ घर के लोग अपनी बेटी की शादी का दिन रखने को लेकर खुश थे. वही पिता की मौत व भाई के जख्मी होने की खबर मिलते ही घर में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. बताया जाता है कि मृतक देव कुमार गोंड एवं बेटे राज कुमार के साथ अपनी बेटी शैल कुमारी का अगले वर्ष होली के बाद दिन रखने के लिए जा रहे थे. जिस घर से बेटी की डोली उठने वाली थी. उस घर से पहले ही बाप की अर्थी उठ गयी एवं भाई मौत से लड़ रहा है. मृतक को चार पुत्री शीला देवी, हेमांती देवी, शैल कुमारी, पूनम कुमारी व तीन पुत्र पंकज कुमार, राज कुमार एवं विजय शंकर हैं. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी मोतीसरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें