15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण कारीगर से लूटा 630 ग्राम सोना, घटना के दूसरे दिन बरामद

वारदात. नवादा थाना क्षेत्र के जापानी कृषि फार्म के समीप बुधवार की सुबह हुई थी लूट

आरा

.

बुधवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने पुलिस की चौकसी को धत्ता बताते हुए शहर के जापानी कृषि फॉर्म के समीप से 630 ग्राम सोना स्वर्ण कारीगर से लूट लिया और आराम से सभी अपराधी भाग निकले. हालांकि पीड़ित स्वर्ण कारीगर की शिकायत पर नवादा थाने की पुलिस 24 घंटे बाद यानी गुरुवार के दिन लूटकांड में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटा गया 630 ग्राम सोने का जेवर भी बरामद कर लिया. वारदात बुधवार की अहले सुबह नवादा थाना क्षेत्र के जापानी कृषि फाॅर्म के पास हुई थी. गिरफ्तार लुटेरों में नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल पड़ाव मोड़ भट्ठी निवासी अमन कुमार, इब्राहिम नगर निवासी राहुल कुमार उर्फ गोलू कुमार, अंकित कुमार, धरहरा निवासी प्रियांशु कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा कृष्णा नगर निवासी अमित कुमार एवं कोईलवर थाना क्षेत्र के बाग मझौंवा गांव निवासी सचिन कुमार शामिल हैं. इनमें लाइनर से लेकर लुटेरों को संरक्षण देनेवाले तक शामिल हैं. हालांकि पुलिस को अभी तीन अन्य अपराधियों की तलाश है. इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गयी.

पटना निवासी है पीड़ित स्वर्ण कारीगर :

एसपी ने बताया कि बुधवार सुबह नवादा थाना क्षेत्र के कश्यप नगर मुहल्ले में रहनेवाले मूल रूप से पटना निवासी स्वर्ण कारीगर नागेंद्र कुमार से हथियार का भय दिखाकर बाइक सवार अपराधियों ने 630 ग्राम सोने के जेवरात लूट लिया. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत की तो घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और आभूषण की बरामदगी के लिए नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. डीआइयू के साथ टीम द्वारा परंपरागत और तकनीकी सूत्र के जरिए तफ्तीश शुरू की. उस क्रम में टीम द्वारा लूट में शामिल कुल नौ अपराधियों की जानकारी मिली. उसके बाद तकनीकी सूत्र के आधार पर शहर के विभिन्न इलाकों से छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से कारोबारी से लूटा गया 630 ग्राम का आभूषण बरामद कर लिया गया. लूटकांड में शामिल तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने बताया कि लूट की इस घटना में कुल नौ अपराधियों की संलिप्तता सामने आयी है. इनमें लाइनर और संरक्षण देनेवालों से लेकर लूट करनेवाले तक अपराधी शामिल हैं.

630 ग्राम सोने का जेवर लेकर पटना जाने के लिए घर से निकला था कारीगर :

आभूषण कारीगर नागेंद्र कुमार के बयान पर नवादा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि वह वर्तमान में कश्यप नगर न्यू पुलिस लाइन में रहते हैं. उनके साला प्रमोद कुमार और बिचली रोड निवासी उनके बेटे का दोस्त सन्नी कुमार सोने के जेवर बनाने का काम करते हैं. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे उन दोनों का 630 ग्राम सोने का जेवर लेकर पटना जाने के लिए घर से निकला था. उसमें 320 ग्राम जेवर उनके साले और 310 ग्राम आभूषण सन्नी कुमार का था. जेवर पटना के बाकरगंज में देना था. उसके लिए ट्रेन पकड़ने वह ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी जापानी कृषि फाॅर्म के पास दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों द्वारा ऑटो रुकवा कर उसे नीचे उतार लिया गया. उसके बाद जबरन बाइक पर बैठा कर अपराधियों द्वारा उन्हें कृषि फाॅर्म के अंदर ले जाया गया और वहां हथियार का भय दिखा कर सारे जेवरात को लूट लिया गया. पुलिस को सूचना देने और केस करने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी. उसके बाद सभी उसी रास्ते भाग निकले.

दो अपराधी न्यू पुलिस लाइन से लग गये थे ऑटो के पीछे :

पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार अमन कुमार की सूचना पर दो अपराधी न्यू पुलिस लाइन से ही कारोबारी के पीछे लगे थे. दोनों अपराधी कारोबारी के ऑटो का पीछा बाइक से कर रहे थे. संकट मोचन नगर के पास दूसरी बाइक पर दो अन्य अपराधी भी पहुंच गये. उसके बाद जापानी कृषि फाॅर्म के गेट के पास चारों अपराधियों ने ऑटो रोकवा कर कारोबारी को उतार लिया. पुलिस के अनुसार लूट पाट करने में अंकित, गोलू, सचिन और अमित शामिल थे. जबकि प्रियांशु कुमार द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया गया था. वहीं, अमन कुमार द्वारा लाइनर का काम किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें