11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के लिए हिंदू राष्ट्र से बड़ी आफत कुछ नहीं हो सकती : दीपंकर भट्टाचार्य

इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को आरा लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया

आरा. इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा-माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने शुक्रवार को आरा लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन किया. इसके पूर्व 10 मई, 1857 के क्रांति दिवस के अवसर पर क्रांति के नायक कुंवर सिंह, संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर, सुभाष चंद्रबोस, जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. नामांकन उपरांत वीर कुंवर सिंह स्टेडियम, रमना मैदान में एक नामांकन सभा हुई. इस नामांकन सभा को मुख्य वक्ता माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गयी है. यह न्याय पसंद लोगों के संकल्प को मजबूत करनेवाली खबर है. उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर का संविधान ने ही गरीबों को मान सम्मान और आरक्षण का अधिकार दिया, जो आज भाजपा और आरएसएस हमसे छीन लेना चाहती है. बाबा साहेब कहते थे कि देश के लिए हिंदू राष्ट्र से बड़ी आफत कुछ नहीं हो सकती है. सभा को प्रत्याशी सुदामा प्रसाद, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रासद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व विधान सभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, भारत जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव, राष्ट्रीय किसान नेता आनंद सिंह नेगी, काराकाट के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह, एमएलसी शशि यादव, विधायक विरेंद्र प्रसाद गुप्ता, भाई वीरेंद्र, अरुण सिंह, रामविशुन सिंह लोहिया, राहुल तिवारी, किरण देवी, अजीत सिंह कुशवाहा, फतेबहादुर सिंह, मंजू अग्रवाल, विधायक, अनवर आलम, लालदास राय सहित गठबंधन के सभी दलों के नेता सहित कई राष्ट्रीय स्तर के चर्चित किसान व मजदूर नेताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें