13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: आरा में नामांकन करने पहुंचा उम्मीदवार गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Lok Sabha Elections: आरा में नामांकन करने पहुंचे एक निर्दलीय उम्मीदवार को पुलिस ने समाहरनालय परिसर में ही गिरफ्तार कर लिया. उम्मीदवार पर हत्या के प्रयास समेत कई आरोप हैं.

Lok Sabha Elections: आरा. बिहार के आरा में नामांकन करने आए एक निर्दलीय प्रत्याशी को पुलिस ने आरा समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया. कृष्ण पासवान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दोपहर बाद नामांकन करने पहुंचे थे. उनके नामांकन करने की खबर पुलिस को पहले से ही थी और और समाहरणालय की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें आराम से गिरफ्तार कर लिया.

कई मामलों में आरोपी हैं प्रत्याशी

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार प्रत्याशी जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी मनु पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान हैं. उनकी गिरफ्तारी संदेश थाना कांड संख्या 47/24 में धारा 307/504 हत्या करने के प्रयास में हुई है. साथ ही संदेश थाने में पहले से उन पर कई मामले दर्ज हैं. हत्या के प्रयास में निर्दलीय प्रत्याशी फरार चल रहे थे. पुलिस ने कृष्णा पासवान को इस बात का थोड़ा भी शक नहीं होने दिया कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है. जैसे ही कृष्णा डीएम कार्यालय से बाहर निकले, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

कृष्णा पासवान के समाहरणालय पहुंचते ही पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर दी थी. इस गिरफ्तारी पर भोजपुर एसपी नीरज कुमार ने बताया कि आपराधिक मामले होने की वजह से कृष्णा पासवान को गिरफ्तार किया गया है. उन पर धारा 307 लगा हुआ था माननीय न्यायालय के समक्ष उन्हें उपस्थित किया जा रहा है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. लोकसभा चुनाव में खड़े होने के लिए आपराधिक किस्म के लोग भी नॉमिनेशन करते हैं, जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज होते हैं और काफी दिनों से पुलिस को इनकी तलाश होती है. ऐसे लोगों के नॉमिनेशन की खबर पुलिस को पहले ही हो जाती है और पुलिस वहां पहुंचकर इन्हें गिरफ्तार कर लेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें