20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में सभी छठ घाटों पर कराएं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने छठ महापर्व 2024 के अवसर पर छठ घाटों एवं आने जाने के मार्गों में ससमय सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठक की.

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने छठ महापर्व 2024 के अवसर पर छठ घाटों एवं आने जाने के मार्गों में ससमय सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठक की. समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा नल जल, सड़क मार्ग, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई तथा नहरों में पानी की उपलब्धता से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी. जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि नगर निगम, नगर पंचायत में स्थित सभी घाटों की साफ सफाई, बिजली के तार,पोल एवं आवागमन के रास्ते का मरम्मत कार्य, घाटों का समतलीकरण,बैरिकेडिंग आदि सभी कार्य अभियान चलाकर दो दिन में पूर्ण कर लिया जाये. वहीं बेलाउर सूर्य मंदिर में वॉच टावर बनाने का कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,यातायात एवं साइबर क्राइम, सभी कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत नगर परिषद आदि उपस्थित थे.

जगदीशपुर में छठ घाटों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण :

जगदीशपुर

. जिलाधिकारी तनय सुलतानिया जगदीशपुर छठ घाट का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, चेंजिंग रूम, लाइटिंग, एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियो को दिया. वहीं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा आपसी सौहार्द के साथ मनाने को कहा. मुआयना के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार, डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर सुदर्शन कुमार, सीओ विश्वजीत नीलांकर, जगदीशपुर थाना अध्यक्ष बिगाऊ राम, नगर पंचायत के जेइ रोशन कुमार पांडे, बाबा योगेश्वर नाथ धाम समिति के संरक्षक मुकेश कुशवाहा, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सहित अन्य थे.

साफ-सफाई और सुरक्षा से संबंधित दिये कई दिशा-निर्देश : बिहिया.

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया ने शनिवार को बिहिया नगर स्थित सूर्य मंदिर छठ तालाब पर बने घाट का निरीक्षण किया. इस मौके पर जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बिहिया बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी, सीओ रचना कुमारी व थानाध्यक्ष आदित्य कुमार भी मौजूद रहे. डीएम ने तालाब के चारों ओर घूमकर उसका जायजा लिया और घाट की साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाईट और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए इसे जल्द से जल्द दुरूस्त करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने छठ महापर्व को लेकर अनवरत ब्लिचिंग पाउडर व मच्छररोधी दवा का छिड़काव कराने तथा बंद पड़े लाइटों को चालू करने का भी निर्देश दिया. डीएम ने घाट पर बेरिकेटिंग व रेल ट्रैक के उतरी छोर राजा बाजार के तरफ से रेल ट्रैक के दक्षिणी छोर पर स्थित छठ तालाब आने वाले छठ व्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस मौके पर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शिवजी प्रसाद समेत अन्य कई सदस्य मौजूद रहे. वहीं बाद में जगदीशपुर एसडीएम, एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने बनाही में रेल ट्रैक पार कर छठ घाट पर जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया और इस संबंध में बीडीओ व सीओ को कई दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें