25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोईलवर में सर्पदंश से विवाहिता की मौत

चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में सर्पदंश से एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका बहियारा निवासी नित्यानंद सिंह की 42 वर्षीय पत्नी नीतू देवी थी.

कोईलवर. चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में सर्पदंश से एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका बहियारा निवासी नित्यानंद सिंह की 42 वर्षीय पत्नी नीतू देवी थी. घटना के बाद परिवार में हाहाकार मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार बहियारा निवासी नित्यानंद सिंह खेतीबाड़ी करते है. उनके खेत से मक्का तोड़ कर घर पर रखा हुआ था. दैनिक कार्यों से फुर्सत होकर उनकी पत्नी घर में रखे मक्के से दाना छुड़ा रही थी. दाना छुड़ाने के दौरान ही मक्के के ढेर में बैठे विषैले सांप ने उन्हें डंस लिया. इधर सांप डसने के बाद नीतू देवी ने हो हल्ला मचाया जिसके बाद जुटे लोगों ने किसी तरह से घेरकर सांप को मार दिया और पीड़ित को आनन फानन में लेकर सदर अस्पताल आरा पंहुचे जहां डॉक्टरों ने शरीर में विष फैलने की बात कह मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद परिजन मृतक को लेकर घर आ गये जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

सर्पदंश से महिला की मौत : उदवंतनगर.

थाना क्षेत्र के उदवंंतनगर प्रखंड परिसर में रह रहे पशुपालन विभाग के परिचारी की पत्नि का सर्प दंश से मौत हो गयी. इन दिनों बरसात में सर्प दंश की घटना बढ़ गयी है. परिचारी वैद्यनाथ यादव प्रखंड मुख्यालय स्थित पशुपालन विभाग के आवास में वर्षों से रह रहे हैं. शुक्रवार की देर शाम करैत सांप ने वैद्यनाथ यादव की पत्नि धुरनी देवी को डंस लिया. आनन फानन में धुरनी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदवंतनगर में इलाज के लिए ले जाया गया. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि एण्टी सीरम का इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज को सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया. जहां मरीज की हालत बिगड़ गयी ओर महिला की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें