20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने और कोरम के अभाव में बीडीसी की बैठक तीसरी बार स्थगित

प्रखंड प्रमुख पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

गड़हनी.

जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने से कोरम के अभाव में मंगलवार को प्रखंड सभागार में होनेवाली बीडीसी की तीसरी बैठक स्थगित कर दी गयी. बता दें कि नये प्रखंड प्रमुख बिनोद की अध्यक्षता में मंगलवार को तीसरी बैठक थी, जो कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गयी. पहली बैठक 24 जून को थी, जो बीडीओ के अनुपस्थिति होने के कारण नहीं हो सकी. दूसरी बैठक पांच जुलाई को थी, जिसमें एक भी मुखिया व कुछ बीडीसी सदस्य नहीं आये जिसके कारण नहीं हुई और मंगलवार को तीसरी बैठक में भी एक भी मुखिया के नहीं पहुंचे से मात्र तीन बीडीसी सदस्य हरेंद्र यादव, धर्मेंद्र सिंह व मोहन राम उपस्थित हुए थे, जिसके कारण से कोरम के अभाव में नहीं हो सकी और स्थगित कर दी गयी. हालांकि एक दो पदाधिकारी छोड़ सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार के अधिकारियों के गलत नीतियों के खिलाफ एवं मुख्यमंत्री के तानाशाही शासन के खिलाफ हमलोगों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. साथ ही कहा कि जहां मान सम्मान नहीं मिलता हो, वहां जाना नहीं चाहिए. प्रखंड हो या अंचल सभी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. प्रमुख का किसी पर लगाम नहीं है. प्रखंड उप प्रमुख पुष्पा देवी ने आवेदन जारी कर कहा कि बड़ौरा के बीडीसी सदस्य बिमल कुमार सिंह द्वारा करायी गयी योजना का भुगतान पांच माह से नहीं किया जा है. प्रमुख द्वारा उस योजना के भुगतान करने को ले कमीशन मांगा जा रहा है. कोई पदाधिकारी इनके बस में नहीं है. जबसे ये प्रमुख बने हैं भ्रष्टाचार हो रहा है. जिसके कारण हम बीडीसी सदस्य बैठक का बहिष्कार किये. पूर्व प्रमुख सह बड़ौरा पूर्वी के समिति सदस्य विमल कुमार सिंह ने बताया कि अल्पमत में वर्तमान प्रमुख की सरकार चल रही है. वहीं अगर कल चुनाव होता है, तो वो कुर्सी से हट जायेंगे. जिसका नतीजा सामने गयी की लगातार तीसरी बैठक भी स्थगित हो गयी. वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं. मैं किसी से कमीशन नहीं मांगता. जो भी कहना में आकर लोग सदन में कहें मैं उसका जवाब दूंगा. ऐसे भागने से जनता की काम बाधित हो रहा है, विकास भी रुका हुआ है. बारिश होने के कारण जनीतिनिधि बैठक में नही आ सके जिसके कारण कोरम के अभाव में बैठक नहीं हुआ. वहीं बीडीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कम थी, जिसके कारण कोरम पूरा नहीं हुआ, तो बैठक स्थगित कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें