17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भरौली, सहजौली व सरना में जीते नये प्रत्याशी

कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार की सुबह आठ बजे से शाहपुर स्थित हरिनारायण उच्च विद्यालय में पैक्स चुनाव में डाले गये मतों की मतगणना शुरू हुई.

शाहपुर. कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार की सुबह आठ बजे से शाहपुर स्थित हरिनारायण उच्च विद्यालय में पैक्स चुनाव में डाले गये मतों की मतगणना शुरू हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह व पर्यवेक्षक के देखरेख में प्रत्याशियों के समक्ष वज्रगृह का सील तोड़कर मतपेटियों को गाणना के लिए टेबल पर पहुंचाये गये. सारे ही प्रक्रिया का बाकायदा वीडियोग्राफी भी करायी गयी. मतगणना के लिए पहले ही घंटे तीन नतीजे आये तीनों ही पुराने चेहरे रहे. सबसे पहले लक्षुटोला पैक्स का नतीजा आया. जिसमें निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष शिवपुकार राय को 356 मत मिले उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशिकांत राय को हराया. जिन्हें मात्र 82 मत ही मिल सके. इस तरह शिवपुकार राय लगातार पांचवीं बार पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुए. वहीं वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सह ईश्वरपुरा पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मात्र 12 वोट के अंतर जीत हासिल की. उनको 121 मत मिले व उनके निकटतम प्रत्याशी उमाशंकर सिंह को मात्र 109 मत ही प्राप्त हुए. जबकि करजा के निवर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए. उन्हें 473 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रत्याशी रामबाबू यादव को 346 मत ही मिल सके. वहीं लालू के डेरा पैक्स की अध्यक्ष राजेश्वरी देवी ने 574 मतों के साथ लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनी. उनके निकटतम प्रत्याशी आशा देवी को 303 मत प्राप्त हो सके. सेमरिया पैक्स के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष चंचल ओझा ने 453 मत प्राप्त कर दूसरी बार जीत हासिल किया. उनके निकटतम प्रत्याशी शिवजी ओझा को 240 मत मिले. वहीं सहजौली पैक्स के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने अपने पिता के विरासत को आगे बढ़ाते हुए भारी मतों से विजयी रहे. मुन्ना कुमार 746 व उनके निकटतम ललन पांडे को 406 मत मिल पाएं. सरना पैक्स से नवनिर्वाचित अरुण कुमार सिंह को 317 मिले. उनके निकटतम प्रत्याशी जनार्दन सिंह को 265 मत ही प्राप्त हुए. जबकि गौरा पैक्स के निर्वाचित उमेश तिवारी ने 410 मत पाकर लगातार चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बने. उनके निकटतम प्रत्याशी अमित ठाकुर को मात्र 157 मत ही हासिल हो पाएं. वहीं बरिसवन पैक्स के सुरेंद्र तिवारी ने कांटे की टक्कर में 23 वोटों के अंतर से निकटतम प्रत्याशी जयराम तिवारी को हराकर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने. उन्हें 714 व निकटतम को 691 मत मिले. वहीं भरौली पैक्स में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष संत मिश्र को 471 मत मिले. उन्हें शैलेश मिश्र ने हराया, जिन्हें 569 मत प्राप्त हुए. इस तरह उन्होंने पुराने किले को ध्वस्त कर दिया. वहीं हरिहरपुर पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार राय ने 663 मत पाकर तीसरी बार जीत दर्ज की़ उनके निकटतम प्रत्याशी अंकुश यादव को 471 मत मिले. जबकि दामोदरपुर पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष उमेश राय ने 608 मत पाकर लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा किया. उनके निकटतम प्रत्याशी राजेंद्र यादव को 398 मत प्राप्त हुए. वहीं खुटहा पैक्स से राजेंद्र मिश्र ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होंने शशि शेखर मिश्र को हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें