16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार सेंटर संचालक पर अवैध वसूली का अभिभावकों ने लगाया आरोप

शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों का आधार कार्ड बनाने को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र सर्वोदय 2 विद्यालय अगिआंव मे आधार सेन्टर खुलवाया गया है.

अगिआंव . शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों का आधार कार्ड बनाने को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र सर्वोदय 2 विद्यालय अगिआंव मे आधार सेन्टर खुलवाया गया है. वहीं आधार सेंटर के माध्यम से बच्चों का आधार बनना भी शुरू हो गया, पर विभाग के गाइडलाइन की धज्जियां भी आधार सेंटर के ऑपरेटरों द्वारा खुलेआम उडाई जाने लगी और निःशुल्क की जगह मनमानी अवैध वसूली के साथ आधार बनाना शुरू कर दिया गया. वहीं स्थानीय कुछ लोगों ने कहा कि आधार सेंटर के ऑपरेटर सरकार के द्वारा तय शुल्क से अधिक वसूली कर बच्चों संग अभिभावकों का भी शोषण कर रहे हैं. उनलोंगों का कहना है कि आधार अपडेट कराने अथवा न्यु आधार बनवाने पर ऑपरेटर के द्वारा प्रति आधार चार्ज के रूप मे ₹तीन सौ से ₹1000 की मांग की जाती है. जबकि सरकार के द्वारा आधार अपडेट करने अथवा न्यु बनवाने का शुल्क मात्र कुछ ही रूपया तय किया गया है. वहीं कमरिया के राहुल कुमार व अहिले गांव निवासी प्रदुम यादव, पवॉर गांव निवासी राहुल कुमार समेत दर्जनों लोगो ने बताया कि बच्चों का आधार बनवाने के लिए मांगे गए प्रुफ के साथ गया तो ऑपरेटर द्वारा यह कहकर टाल दिया गया कि इससे नही होगा. उन्होंने कहा कि वहीं जो मुंह मांगे दाम दे रहा है, उसका तुरंत बन जा रहा है. इस संबंध मे आधार सेन्टर संचालक से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी सौ रुपया से कैसे काम चलेगा. कागज और सियाही का भी तो पैसा लगता है.

कार्रवाई : पुलिस ने बरामद की 60 लाख की शराब

आरा. भोजपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुफस्सिल थानांतर्गत एक ट्रक यानी 12 चक्का में लदा कुल 6058.8 लीटर शराब बरामद किया है. जिसका बाजारी मूल्य 60 लाख रुपये है. इसमें संलिप्त एक शराब कारोबारी भी पकड़ा गया है. इसकी जानकारी देते हुए एएसपी परिचय कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली की मुफस्सिल थानांतर्गत बक्सर से पटना की ओर आ रहे एक ट्रक से शराब माफियाओं के द्वारा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. टीम द्वारा शराब की बरामदगी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें