18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा से गरीब रथ का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुशी का माहौल

आरा से कोलकाता जानेवाले यात्रियों को मिली बड़ी सौगात

आरा.

दानापुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक जयंत चौधरी ने कहा कि भोजपुरवासियों को रेलवे ने दो तोहफे दिये हैं. आरा से कोलकाता के लिए गरीब रथ की शुरूआत रविवार तीन नवंबर से हो गयी है, तो वहीं कैपिटल एक्सप्रेस को दो नवंबर से चलाया जा रहा है. बता दें कि आरा से बंगाल यात्रा करनेवाले यात्रियों को खुशियों की सौगात कोलकाता गरीब रथ के रूप में मिली है. 12359/60 कोलकाता गरीब रथ ट्रेन तीन नवंबर से 29 नवंबर के बीच आरा जंक्शन से यात्रा शुरू करेगी. यह ट्रेन आरा से हर बुधवार, शुक्रवार, रविवार को शाम 6:30 बजे खुलेगी और हर बुध, शुक्र, रवि को सुबह 7:15 बजे आरा में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. मार्ग में यह ट्रेन दानापुर और पटना में भी रुकेगी. इस खबर से यात्रियों ने आरा जंक्शन पर यात्रियों ने हर्ष व्यक्त किया और इन ट्रेनों को नियमित करने की मांग की. यात्रियों की सुविधा के लिए टाटा-बक्सर स्पेशल ट्रेन नये नंबरों के साथ चलेगी. 08183/84 टाटा-बक्सर स्पेशल नौ नवंबर तक टाटानगर से हर रात 10:40 बजे खुलेगी और बक्सर दोपहर 3:15 बजे पहुंचेगी. बक्सर से यह ट्रेन शाम 6:45 बजे खुलकर अगले दिन सात बजे सुबह टाटानगर पहुंचाएगी. यह ट्रेन आरा में भी रुकेगी. बता दें कि दो दिन पहले कैपिटल एक्सप्रेस की शुरुआत भी आरा से हुई. दीपावली पर रेलवे ने आरा वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत राजेंद्र नगर से चलनेवाली कामाख्या तक जानेवाली कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन को आरा तक विस्तार रेलवे मंत्रालय के द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है.

मंडल रेल प्रबंधक ने आरा जंक्शन का किया निरीक्षण :

आरा. छठ पूजा को देखते हुए संभावित यात्रियों की भीड़ नियंत्रण के लिए रविवार को दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने आरा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रेनों के आवागमन की सूचना सही-सही प्रदर्शित की जाये, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. डीआरएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफाॅर्म तक एवं नशाखुरानी गिरोह पर कड़ी नजर रखें और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई करें. डीआरएम ने रेलवे के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बातचीत कर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये हैं. जहां उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर्स खोले गये हैं. आवश्यकता पड़ने पर और भी काउंटर्स खोले जायेंगे. स्टेशनों के दोनों तरफ जवानों की तैनाती करें. डीआरएम ने निर्देश दिया कि आरा, बिहिया, बक्सर समेत अन्य स्टेशनों व रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, जनआहार (ऑन पेमेंट बेसिस), ट्रेन टाइम टेबल का फ्लेक्स बोर्ड और दिशा-निर्देश बोर्ड लगाये जाने के की बात कही गयी. छठ पूजा शुरू होने से पहले हर व्यवस्था को पूरा करने पर जोर दिया गया है. डीआरएम ने रेलवे स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा करने का निर्देश दिया है. एक ट्रेन के बारे में चार-चार बार उद्घोषणा करने की बात कही गयी है. वहीं, इसके साथ ही ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड व कोच इंडीकेशन बोर्ड पर गाड़ियों के आवागमन की सूचना सही-सही प्रदर्शित हो. यह सुनिश्चित किया जायेगा और इसके अतिरिक्त साइनेज भी लगाये जाने का निर्णय लिया गया. डीआरएम ने कहा कि आरा सहित अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें