पीरो.
मंगलवार को अग्निशमन विभाग की टीम ने पीरो, अगिआंव बाजार और जितौरा बाजार में दीपावली के मौके पर लगी पटाखा की दुकानों का निरीक्षण किया. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी जयराम सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग की टीम ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण करने के क्रम के दुकानदारों को अग्नि सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारी देते हुए पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया. अग्निशमन अधिकारियों ने दुकानदारों को बताया कि सुरक्षा के लिए सभी दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र रखना आवश्यक है. इसके साथ ही बालू और ड्रम में पानी भरकर रखना भी जरूरी है. इसके अलावा विकट परिस्थितियों में बचाव और सुरक्षा की जानकारी भी दुकानदारों को दी गयी. सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में अलग अलग स्थानों पर मोहल्ला शांति समितियों के साथ बैठक कर त्योहार के दौरान सुरक्षा पर विचार विमर्श किया गया. निरीक्षण टीम में कांस्टेबल सुधीर कुमार, नंद गोपाल, प्रदीप कुमार समेत कई अन्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है