14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीकेएसयू ने सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से खेल की मेजबानी करने के लिए मांगा प्रस्ताव

इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को लेकर कवायद हुई तेज

आरा.

सत्र 2024-25 के लिए इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट को लेकर कवायद तेज कर दी गयी है. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों से खेल की मेजबानी करने के लिए प्रस्ताव मांग लिया है. विश्वविद्यालय अंतर्गत आनेवाले करीब 18 कॉलेजों ने विभिन्न खेलों की मेजबानी को दावा प्रस्तुत किया है. विश्वविद्यालय ने इस बार कॉलेजों के ग्राउंड सहित अन्य गतिविधियों को देखते हुए खेलों की मेजबानी सौंपे जाने का निर्णय लिया है. बता दें कि इस माह के अंतिम सप्ताह में स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें खेलों के आयोजन की तिथि और मेजबानी सौंपी जायेगी. छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह ने बताया कि मेजबानी को लेकर कॉलेजों को पत्र भेजा गया था. कॉलेज अपने यहां इंटर कॉलेज टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए तीन खेलों का नाम भेजे है. इसकी समीक्षा के बाद मेजबानी सौंपी जायेगी. प्रस्ताव के आलोक में विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक कर सत्र 2024-25 के लिए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी करेगा. इस माह के अंतिम सप्ताह तक स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक कर कैलेंडर हर हाल में जारी कर दिया जायेगा. ताकि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी के कैलेंडर के आलोक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट शुरू हो सके. इस बार 16 खेलों का आयोजन होगा.जनवरी तक आयोजित होगा टूर्नामेंट इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट जनवरी तक आयोजित होगा. मुख्य खेलों का आयोजन दिसंबर तक होगा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आनेवाले विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ी इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट की ओर टकटकी लगाये हैं.19 अंगीभूत और 60 से अधिक हैं संबद्ध कॉलेज : विवि अंतर्गत 19 अंगीभूत और 60 से अधिक संबद्ध कॉलेज है. हर कॉलेज में खेल मद में छात्र-छात्राओं से शुल्क की वसूली की जाती है. बता दें कि प्रति छात्र कॉलेज स्पोर्ट्स शुल्क में 60 रुपये वसूलते हैं. इसमें 30 रुपये विवि में कॉलेज जमा करते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स शुल्क का सही उपयोग विद्यार्थियों पर नहीं हो पा रहा है. क्योंकि सभी कॉलेज टीम नहीं भेजते हैं. विश्वविद्यालय ने इस बार आयोजन में सभी कॉलेजों को टीम भेजने का निर्देश जारी करेगा. छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि कॉलेज इस बार इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में टीम भेजने से पहले खिलाड़ियों का चयन करेंगे, उसके बाद टीम भेजेंगे. जो कॉलेज टीम नहीं भेजेंगे उन पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें