पीरो. बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक सब्जी विक्रेता की मौत के बाद हुए बवाल के दौरान ट्रकों में तोड़फोड़ और एक ट्रक में आगजनी किये जाने के मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 26 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पीरो एसडीपीओ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम पीरो नगर में असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रकों में तोड़फोड़ की गयी और एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस टीम और अधिकारियों पर भी पथराव किया गया. उक्त मामले में पीरो सीओ के बयान पर 26 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार की रात पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर मोनू कुमार, दीपक कुमार, सरोज कुमार पासवान और हरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है