आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करवा गांव स्थित बागीचे में सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने एक रिटायर्ड दारोगा के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक को काफी करीब से सिर में पीछे से गोली मारी गयी है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के घोड़पोखर गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा तेज नारायण यादव का 32 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार है. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड स्थित अपने मकान में रहता था एवं गांव पर रहकर खेती करता था. वहीं, परिजन द्वारा जमीन खरीदने को लेकर दिये गये पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर उसकी गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. उधर घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. पुलिस ने हत्या के बाद मृतक के परिजनों से मिल घटना की पूरी जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है. इधर मृतक के चचेरे भाई अशोक कुमार ने बताया कि उसने स्थानीय थाना क्षेत्र के दरियापुर पुल के समीप एक व्यक्ति से दस कट्ठा जमीन खरीदा था, जिसको लेकर उसने उसे मोबाइल द्वारा अकाउंट पर और कैश मिलाकर कुल 14 लाख रुपये उसे दिया था. जिसको बाद उक्त युवक द्वारा जमीन की नापी भी कर दी गयी थी. इसी बीच सोमवार की रात जब वह अपने घर गोढ़ना रोड से बाइक पर सवार होकर अपने गांव घोड़पोखर जा रहा था. तभी उक्त युवक द्वारा फोन कर उन्हें करवा गांव स्थित बगीचे में खाने-पीने को लेकर बुलाया गया, जिसके बाद वह वहां पहुंचा. जहां खाने-पीने के दौरान उक्त युवक द्वारा जमीन ना लिखने और दिये गये पैसे भी नहीं लौटने की बात कही जाने लगी. इसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वह वहां से उठकर गांव आने ले बाइक स्टार्ट करने लगा. तभी उसे रोक पीछे से उक्त युवक द्वारा उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं, दूसरी ओर मृतक के चचेरे भाई अशोक कुमार ने नीरज चौधरी नामक युवक एवं उसके साथ रहे अन्य साथियों पर अपने चचेरे भाई पिंटू कुमार की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर था. उसकी शादी वर्ष 2021 के मई माह में हुई थी. उसके परिवार में मां मोतीश्वरी देवी,पत्नी मिनती देवी एवं दो वर्ष की एक दो वर्ष की पुत्री पम्मी कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की मां मोतीश्वरी देवी,पत्नी मिनती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है