सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवारी से पुलिस ने रविवार की रात्रि में एक अपराधी को नाइन एमएम पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार किया. आराेपित पर पूर्व में भी कई थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें फरार चल रहा था. जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहा है जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एकवारी गांव निवासी सुनील सिंह के पुत्र चांद कुमार उर्फ अंशुमान उर्फ लिली को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके कमर से नाइन एमएम की लोडेड पिस्टल और छह गोलियां बरामद की गयीं. इसकी जानकारी पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि चांद कुमार पर सहार थाना में कांड संख्या 13/2024 बिटेश्वर सिंह को गोली मारकर घायल करने का आर्म्स एक्ट का मामला, वहीं इमादपुर थाना कांड संख्या 18/2024 में भी आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था, जो पूर्व में आरा नवादा थाना कांड संख्या 2271/2018 में उत्पाद अधिनियम में जेल जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि पिस्टल गोली और दो मोबाइल जब्त किया गया है, सहार थाना में चांद कुमार के खिलाफ 96/2024 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत के जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है