आरा.
जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में छह जनवरी की सुबह पीट-पीटकर किशोर की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव चौक से गुरुवार की सुबह की. गिरफ्तार अभियुक्तों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव निवासी अनिल यादव एवं राम भगवान यादव है. वहीं नारायणपुर थानाध्यक्ष ने राकेश बताया कि गुरुवार की सुबह वे दोनों अगिआंव चौक से कहीं जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पिछले सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार की झगड़ा सुलझाने के दौरान एक पक्ष द्वारा उसकी लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद मृतक के पिता संतोष कुमार सिंह के बयान पर ही गांव के ही छह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है