25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर खटाई यादव गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी स्व. भूदन यादव का पुत्र खटाई यादव है

आरा.

टाउन थाना पुलिस ने गुरुवार को हथियार एवं कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के चारखंभा गली से गुरुवार की रात की. उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन कारतूस एवं दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी स्व. भूदन यादव का पुत्र खटाई यादव है. इसकी जानकारी एसपी मिस्टर राज ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि अवैध हथियार की रिकवरी करने के संबंधित जिले में विशेष कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कुछ लड़के एक जगह इकट्ठा हुए हैं, जिनमें से एक युवक के पास हथियार है. सूचना पाकर टाउन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी खटाई यादव का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है. हथियार एवं कारतूस बरामदगी को लेकर गिरफ्तार खटाई यादव एवं उसके फरार साथी पर टाउन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसपी राज ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर खटाई यादव पर टाउन थाना सहित अन्य थाने में करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार खटाई यादव का किसी लड़के से विवाद हुआ था. हथियार के साथ वह उसके पास जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें