कोईलवर. चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव से देसी पिस्टल के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कार्रवाई चांदी थाना की टीम ने की है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के खनगांव में कुछ संदिग्ध अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना की सत्यापन करने के बाद चांदी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसमें एएसआइ रत्नेश्वर कुमार, अमरदीप कुमार एवं सशस्त्र बलों को शामिल किया गया. टीम जैसे ही खनगांव गांव में अपराधियों की घेराबंदी के लिए पहुंची, तो एक बुलेट बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया और जब उनकी तलाशी ली गयी, तो उनके पास से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर चांदी थाना लाया गया. इस संबंध में चांदी थाना में दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पकड़े गये आरोपितों में खनगांव निवासी शिवबचन सिंह के पुत्र रजनीकांत उर्फ राजा और राजकिशोर शर्मा के पुत्र राहुल कुमार उर्फ सोनू शामिल हैं. दोनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है