आरा. आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव निवासी बालेश्वर यादव का 40 वर्षीय पुत्र लाल बाबू यादव है एवं वह पेशे से मजदूर था. इधर मृतक के पिता बालेश्वर यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह किसी काम से घर से पवना बाजार जा रहा था. जाने के क्रम में जैसे ही वह पवना बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि लाल बाबू अपने चार भाई व एक बहन में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में फुलबासो देवी, तीन भाई योगेंद्र, राम केवल, विनोद एवं एक बहन तेतरी देवी है. इस घटना के बाद मृतक की मां फुलबासो देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क पर स्थानीय लोगों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति कुछ देर के लिए कायम हो गयी, हालांकि तुरंत सब ठीक हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है