Road Accident: आरा-बक्सर नेशनल हाइवे 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्यलोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह सड़क हादसा मंगलवार की शाम हुआ है जब एक मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी है. साथ ही हाइवे पूरी तरह जाम कर दिया है. जिससे इलाके में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.
ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ नेशनल हाइवे 922 को पूरी तरह से जाम कर दिया है. जिससे हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जाम के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है और यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: Rain Alert: तीन घंटे रहें सतर्क! पटना सहित तीन जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
स्थिति नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां पहुंच चुकी है. पुलिस प्रशासन जाम को हटाने और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी हुई है. लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है. फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इस वीडियो को भी देखें: पीएम मोदी से क्यों नाराज हुए चिराग पासवान