17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से एक लाख की लूट

थाना क्षेत्र के बेरथ-रत्नाढ़ पथ पर बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधी सुअरी फॉल के समीप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार दिखाकर एक लाख तीन हजार रुपये लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

गड़हनी.

थाना क्षेत्र के बेरथ-रत्नाढ़ पथ पर बुधवार की शाम हथियारबंद अपराधी सुअरी फॉल के समीप उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार दिखाकर एक लाख तीन हजार रुपये लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. पीड़ित ने घटना की जानकारी गड़हनी थाना को दी, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस कंपनी के सीआरओ पद पर कार्यरत एक कर्मी बुधवार को अगिआंव प्रखंड के रत्नाढ़ गांव में फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिये गये ऋण का कलेक्शन कर वापस लौट रहा था. उस दौरान अपराधियों ने रास्ते में घेर कर एक लाख तीन हजार रुपये लूटकर आराम से फरार हो गये. अपराधी पूर्व से घात लगाकर सुअरी फॉल के पास इंतजार में थे और जैसे ही फाइनेंस कर्मी वहां पहुंचा तो लूट की घटना को अंजाम दे दिये. विदित हो कि फाइनेंस कर्मी बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव निवासी गंगा दयाल राम का पुत्र नागेंद्र कुमार है. कर्मी की तरफ से अगिआंव ( गड़हनी) थाने में लिखित आवेदन देने पर गड़हनी पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि रुपये लूटने के बाद अपराधी अगिआंव की ओर हथियार लहराते हुए फरार हो गये. पुलिस निरीक्षक सह गड़हनी थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर पूरी टीम मामले के उद्भेदन में जुट गयी है.

विभिन्न मामले में 35 गिरफ्तार : आरा.

भोजपुर पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव के आदेश पर चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने में गिरफ्तारी सात, शराब बेचने में गिरफ्तारी छह, हत्या के प्रयास में चार, एसएसीएसटी में एक शामिल हैं. वहीं 320 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. वहीं महुआ पाश विनष्ट 500 लीटर विनष्ट किया गया. इसके अलावा अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी 15 ग्राम हेरोइन व अवैध आग्नेयास्त्र देशी कट्टा एक, टेपू वाहन एक, जबकि अन्य बरामदगी में वाहनों की जांच में जुर्माना के रूप में 127,500 रुपये वसूला गया तथा भट्ठी ध्वस्त छह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें