26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpur weather: आसमान में छाये रहे बादल, बारिश के लिए टकटकी लगाये हैं किसान, गर्मी से हाल बेहाल

नहरों में भी पानी नहीं, धान का बिचड़ा डालने में आ रही भारी परेशानी

Bhojpur weather बिहार के आरा में मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. हालांकि गर्मी से लोगों को कुछ राहत नहीं मिली, पर उमस बरकरार है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अन्य दिनों की अपेक्षा धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली. भगवान सूर्य का दर्शन कभी-कभार हुआ. आसमान में बादलों का बसेरा रहा.

बारिश नहीं होने से किसानों में है काफी निराशा :

अभी तक बारिश नहीं होने के कारण किसानों में काफी निराशा का माहौल है. आद्रा नक्षत्र में भी यदि बारिश नहीं हुई तो किसान कैसे धान का बिचड़ा लगायेंगे. जब धान का बिचड़ा नहीं लगा पायेंगे, तो धान की खेती कैसे होगी एवं किसानों का पूरे वर्ष का खर्च कैसे निकलेगा. यह एक कठिन समस्या बन कर रह गयी है. किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गयी हैं. बादलों के दिखते ही किसान टकटकी लगाकर आसमान की तरफ देख रहे हैं, ताकि बारिश की बूंदें धरती पर गिरें और किसानों के खेती का काम गति पकड़ सके. हालांकि बादल ललचा रहे हैं, पानी नहीं हो रहा है. किसान काफी परेशान है.

नहरों में भी नहीं है पानी :

नहरों में भी अभी तक पानी नहीं आया है. सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार के अनुसार नहरों में पानी आने में अभी देर है. लगभग 10 दिन लग जायेंगे. इतने दिनों में तो किसानों को धान का बिचड़ा लगाने में काफी विलंब हो जायेगा. ऐसे में कृषि कार्य पर काफी असर पड़ेगा. उत्पादन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. उनका कहना है कि इंद्रपुरी बराज में ही पानी नहीं है फिर नहर में पानी कैसे दिया जा सकता है.

धूप से मिली थोड़ी राहत :

आसमान में बादलों के छाए रहने के कारण धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली. भगवान सूर्य की किरणों के नहीं आने से धूप के तीखेपन से लोगों को काफी बचाव हुआ. हालांकि तापमान में कोई कमी नहीं आई .गर्मी की स्थिति कोई अंतर नहीं पड़ा .तापमान में भी कोई अंतर नहीं पड़ा.उल्टे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें