18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धोबहा पुलिस ने ऑटो और कार से 214.56 लीटर विदेशी शराब जब्त की

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

आरा.

धोबहा थाना पुलिस की टीम ने विशेष अभियान के दौरान एक ऑटो और कार को जब्त किया. जब्त दोनों वाहनों से 214.56 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. इसकी जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. 6-7 सितंबर को धोबहा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के द्वारा विशेष अभियान में निकले थे. उसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई की हेमतपुर में बलजीत सिंह एवं समीर सिंह के द्वारा एक उजला रंग की कार में अंग्रेजी शराब लाद कर रखे हैं, जो कहीं दूसरे जगह ले जाने के फिराक में हैं. पुनः गुप्त सूचना मिली की एक काला रंग के ऑटो में अंग्रेजी शराब रखकर ग्राम-मोहनपुर से कड़ारी के तरफ जा रहे हैं.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त तस्करों की गिरफ्तारी एवं शराब की बरामदगी के लिए धोबहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बताये हुए अलग-अलग स्थान से कमशः ग्राम-हेमतपुर बलजीत सिंह के घर के सामने से कार से, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे. जो पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये, लेकिन उक्त गाड़ी से 180 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. उसी समय कड़ारी सूर्य मंदिर से 50 मीटर आगे जो एक व्यक्ति काले रंग का ऑटो को तेजी से चलाते हुए आ रहा था, जो पुलिस को देख भाग गया, लेकिन ऑटो से 34.56 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें