25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

बिहिया थाना क्षेत्र के भीम पट्टी गांव में श्राद्धकर्म के अवर पर चली थी गोली

बिहिया.

सबिहिया थाना क्षेत्र के भीम पट्टी गांव में श्राद्धकर्म के अवर पर पिछले दिनों आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों में भीम पट्टी गांव निवासी स्व. जामलाल यादव का पुत्र अशोक यादव, स्व. जगबल्ली यादव का पुत्र पुन्नु यादव और शाहपुर थाना क्षेत्र के रंडाडीह गांव निवासी पुतुल यादव का पुत्र श्याम बाबू यादव उर्फ पुतुल यादव शामिल हैं. मामले को लेकर गुरुवार को बिहिया थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गाने पर की गयी हर्ष फायरिंग मामले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू की गयी, जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि 13 सितंबर को भीम पट्टी गांव में श्राद्धकर्म के अवसर पर भोजपुरी गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उक्त कार्यक्रम में गाने पर लगातार फायरिंग की जाती रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें