17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों ने पुलिस जवान को पीटा, वीडियो वायरल

जख्मी पुलिस जवान का अस्पताल में हुआ इलाज, आरोपित पांच गार्ड गिरफ्तार

आरा.

सदर अस्पताल के न्यू इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार को नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ से एक लावारिस हालत में बुजुर्ग को इलाज के लिए लेकर आये डायल 112 नंबर पुलिस वाहन के पुलिसकर्मी की सदर अस्पताल में मौजूद प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी जवान जहानाबाद जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी हारुन अशरफ का 39 वर्षीय पुत्र साबिर रजा है. वह वर्तमान में नवादा थाना में डायल 112 नंबर पुलिस वाहन पर सिपाही के पद पर कार्यरत है. मारपीट के दौरान जख्मी सिपाही के आंखों के पास, सिर पर गंभीर चोटें आयी है और उसके आंख के बगल से खून भी बह रहा था. वहीं, घटना की सूचना पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार, नवादा थानाध्यक्ष कमल जीत एवं नगर थानाध्यक्ष देवराज राय पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक जख्मी पुलिस जवान से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली. वहीं, इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा रहा है कि लावारिस हालत में अज्ञात बुजुर्ग का इलाज के लिए लेकर आये पुलिस जवान की वहां मौजूद प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों द्वारा लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की जा रही है. इधर जख्मी जवान साबिर राजा ने बताया कि उसे मोबाइल पर सूचना मिली कि नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला सड़क किनारे एक बुजुर्ग लावारिस अवस्था में गिरा पड़ा है. सूचना पाकर पुलिस वाहन लेकर भी वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये, जहां प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों द्वारा उससे मरीज के परिजन की मांग की. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद वहां मौजूद प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों द्वारा पुलिस जवान की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. वहीं इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि जवान की अस्पताल में मौजूद प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों से कहासुनी हुई, जिसके बाद वह मौजूद प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई कर दी गई. सूचना पाकर फॉरेन सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार, नवादा थानाध्यक्ष एवं टाउन थानाध्यक्ष फौरन वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उसके बाद वहां से मिले सीसीटीवी वीडियो एवं अन्य साक्ष्य को देख मारपीट में शामिल प्राइवेट गार्ड को चिह्नित कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, सीसीटीवी वीडियो और फुटेज की जांच की जा रही है. अगर इस मामले में अन्य गार्ड भी आरोपित होंगे तो उन्होंने उन पर भी विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. वहीं गिरफ्तार प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों में सिक्योरिटी इंचार्ज संजय कुमार सिंह, सुपरवाइजर घनश्याम उपाध्याय, गार्डन महेश चौधरी,मैनुद्दीन अंसारी एवं राजेश सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें