आरा/कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव में शुक्रवार की सुबह गली के विवाद को लेकर बाप-बेटा समेत चार लोगों की जमकर पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी जख्मी हो गये. इसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी अर्जुन सिंह व उनके तीन पुत्र अनिल कुमार, सुशील कुमार एवं दीपक कुमार शामिल हैं. इधर अनिल कुमार ने बताया कि उनके चाचा भीम सिंह से दो वर्ष से गली को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसे लेकर पिछले साल अगस्त माह में भी झगड़ा हुआ था. हालांकि उस समय बात खत्म हो गयी थी. शुक्रवार की सुबह जब उनके पिता अर्जुन सिंह अपने दरवाजे पर बैठकर दाढ़ी बनवा रहे थे, तभी उनके चाचा भीम सिंह, उनका लड़का राकेश कुमार एवं परिवार के अन्य लोग दरवाजे पर आये और उनके पिताजी के सिर पर डंडा से मार दिया, जिससे उसके पिता का सिर फट गया और वह गिर पड़े. अपने पिताजी को मार खाता देख तीन भाई वहां आये तो उन लोगों द्वारा सभी लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी ओर अनिल कुमार ने अपने चाचा भीम सिंह एवं उनका बेटा राकेश कुमार सहित परिवार के अन्य लोगों पूर्व गली के विवाद को लेकर सभी लोगों को लाठी-डंडे से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है