22.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए कल से शुरू होगा नामांकन, मतदान 13 नवंबर को

प्रशासन ने शुरू की चुनाव की तैयारी, एसडीओ ने की बैठक

पीरो.

चुनाव आयोग की ओर से तरारी विधानसभा में उपचुनाव की तिथि निर्धारित किये जाने के साथ ही यहां सरगर्मी तेज हो गयी है. अलग-अलग राजनीतिक दल अपने-अपने समीकरणों को साधने के लिए रणनीति बनाने में जुट गये हैं.

वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी तरारी विधानसभा उपचुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को लेकर तैयारी तेज कर दी है. पीरो एसडीओ सह तरारी विधानसभा उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार ने बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में स्थानीय अधिकारियों व राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक की. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए जारी किये गये दिशा निर्देशों और चुनाव आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. एसडीओ ने बताया कि 18 अक्टूबर को तरारी विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जायेगी. जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय है. तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.

उपचुनाव में 331 मतदान केंद्रों पर तीन लाख आठ हजार 907 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग : तरारी विधानसभा उपचुनाव में आगामी 13 नवंबर को तरारी विधानसभा क्षेत्र के कुल तीन लाख आठ हजार 907 मतदाता प्रतिनिधि चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 63 हजार 278 है. जबकि एक लाख 45 हजार 625 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग इस उपचुनाव में करेंगी. एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि तरारी विधानसभा उपचुनाव में कुल 331 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल मतदान केंद्रों में से ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 303 होगी. जबकि 28 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में होंगे. एसडीओ के अनुसार शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को ले आवश्यक तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें