आरा. आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप रविवार की देर रात अज्ञात वाहन ने जिओ कंपनी के बाइक सवार एक टेक्नीशियन को कुचल दिया. हादसे में उसकी मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पट्टी गांव वार्ड नंबर आठ निवासी स्व. मोती लाल शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र अजय कुमार है. वह रिलायंस जिओ कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. इधर उसके साथ उसी कंपनी में काम कर रहे राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह हर रोज की तरह रविवार की रात भी बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान अमराई नवादा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उन्हें दी गयी. सूचना पाकर वे लोग वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए चंदवा स्थित निजी अस्पताल ले आये. सूचना पाकर परिजन भी चंदवा स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि परिजन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़ा था. उसके परिवार में मां उर्मिला देवी, पत्नी अंजना देवी व एक भाई अरुण कुमार शर्मा एवं एक बहन पुष्पा देवी है. मृतक की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी. हालांकि उसे कोई संतान नहीं है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की मां उर्मिला देवी,पत्नी अंजना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है