17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के कैदी वार्ड से पुलिस जवान को धक्का मार कैदी हुआ फरार

फरार कैदी संदेश, नारायणपुर और उदवंतनगर थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड का था आरोपित

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आरा सदर अस्पताल परिसर के कैदी वार्ड से सोमवार की सुबह वार्ड ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को धक्का मार एक कैदी फरार हो गया. घटना को लेकर कैदी वार्ड में मौजूद पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गयी. इसके बाद कैदी वार्ड के जवान फरार कैदी के पीछे उसने पकड़ने के लिए भागे, लेकिन वह पकड़ नहीं आ सका, जिसके बाद कैदी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस कैदी वार्ड पहुंची और मामले की छानबीन की. जानकारी के अनुसार फरार कैदी पवना थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी अवधेश चंद्रवंशी का पुत्र दीपक चंद्रवंशी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र में इसी वर्ष लूट की एक घटना हुई थी, जिसमें उदवंतनगर थाना में लूट एक्ट के तहत कांड संख्या 355/24 दर्ज की गयी थी. जिसके बाद उदवंतनगर थाना पुलिस द्वारा अगस्त महीने में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

जेल में तबीयत खराब होने के कारण छह दिन पूर्व उसे जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल परिसर के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था. सोमवार की सुबह वह उठा और कुछ देर बीत जाने के बाद कैदी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को धक्का मार फरार हो गया. इसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि फरार दीपक चंद्रवंशी के खिलाफ नारायणपुर एवं संदेश थाना में हुए लूट कांड में भी वह वांछित है. उदवंतनगर थाना पुलिस द्वारा जेल भेजने के बाद संदेश थाना कांड संख्या 243/24 एवं नारायणपुर थाना कांड संख्या 66/24 लूट कांड मामले में दोनों थाना के पुलिस द्वारा उसे रिमांड पर भी लिया गया था. वहीं, कैदी के फरार होने के बाद पुलिस बलों के द्वारा कैदी वार्ड का गेट बंद कर दिया गया. किसी को भीतर जाने की इजाजत नहीं गयी नहीं दी जा रही थी.

बुधवार को लाया गया था इलाज के लिए सदर अस्पताल :

बुधवार को कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. उसने पैर में दर्द होने की शिकायत की थी. इसे लेकर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ प्रभात प्रभास ने बताया कि उसका इलाज डॉ अमन द्वारा किया जा रहा था. वहीं डॉ अमन ने कहा कि कैदी ने जांघ में कांटा गड़ने की बात कही, तो उसका एक्सरे कराया गया. एक्स-रे में यह बात सामने आयी. शनिवार को ऑपरेशन की तिथि रखी गयी थी, पर कुछ विशेष कारण से शनिवार को ऑपरेशन नहीं हो पाया. सोमवार को ऑपरेशन किया जाना था, पर वह फरार हो गया. जबकि जेल अधीक्षक ने बताया कि उसे डॉक्टर के अनुशंसा पर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. उसके जांघ में समस्या थी. वहीं नगर थाना में इस मामले को लेकर हवलदार फेंकन पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें