16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद बदमाशों ने पूजा-पंडाल में की अंधाधुंध फायरिंग, चार लोगों को लगी गोली

नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल में हुई घटना

आरा. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग स्थित पूजा पंडाल में रविवार की अहले सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान पूजा समिति के सदस्य सहित चार लोगों को गोली लग गयी. इससे पूजा पंडाल सहित आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. लोगों के बीच भय की स्थिति बन गयी. लोग भाग दौड़ करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना के थानाध्यक्ष सहित सहायक पुलिस अधीक्षक बाबू बाजार स्थित अस्पताल में जाकर घायलों की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंच गए व मामले की छानबीन शुरू कर दी. हथियारबंद बदमाशों ने किया तांडव : घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हथियारबंद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए घटना स्थल से फरार हो गये. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मुहल्ला निवासी कमालुद्दीन अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र अरमान अंसारी, टुनटुन यादव का 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव, शिव कुमार का 25 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और सिपाही कुमार शामिल है. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. अचानक हुई फायरिंग से पूजा पंडाल में मची खलबली : घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना के दारोगा वाहिद अली घटनास्थल पर पहुंचे और दो खोखा भी बरामद किया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं घटना में जख्मी सुनील कुमार यादव ने बताया कि वे लोग रविवार की अहले सुबह पंडाल में कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. तभी दो बाइक पर सवार कुछ हथियारबंद बदमाश पंडाल में आए और अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसमें सभी लोगों को गोली लग गयी. इसके बाद वे लोग वहां से फरार हो गये. इसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. अभी उनका इलाज जारी है.हालांकि, उक्त हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग क्यों की, इसका खुलासा अबतक नहीं हो सका है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें