उदवंतनगर. गजराजगंज पुलिस ने सोमवार की रात को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गजराजगंज पुलिस द्वारा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान बिहिया की ओर से आ रही उजला रंग की कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी और एनएच से उतर कर महुली रोड की ओर भागा. पुलिस को देखते ही चालक भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने उजले रंग की कार को जब्त कर लिया. कार से 8 पीएम ब्लेंड स्काच 180 एमएल का 23 पेटी, जिसमें 1008 पीस फ्रूटी शराब तथा 750 एमएल रायल स्टेग व्हिस्की 24 बोतल सहित कुल 199.45 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी.
शराब के साथ चार धंधेबाजों को जेल : उदवंतनगर
. थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के समीप से उदवंतनगर पुलिस में शराब के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शराब कारोबार में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया. जानकारी देते हुए उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि भगवतीपुर गांव के समीप से पुलिस ने 36 लीटर शराब के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान भगवतीपुर गांव निवासी रामबालक सिंह (20), अनिल कुमार (20), दीपक कुमार (28) नागेंद्र सिंह (19) के रूप में की गयी. चारों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया. शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है