आरा
. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज गांव स्थित ओवरब्रिज के नीचे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देव टोला गांव निवासी नमी यादव का 23 वर्षीय पुत्र छोटू यादव एवं उसी गांव के निवासी अजय यादव का 10 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार शामिल हैं एवं दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. इधर जख्मी छोटू यादव ने बताया कि सोमवार की दोपहर छोटू यादव अपने भतीजे अंकुश कुमार के साथ बाइक से आयर थाना क्षेत्र के बनकट गांव अपने फूफा रणजीत सिंह के घर सकरात के लिए लेकर दही व चूड़ा लेकर जा रहा था. उसी दौरान दुल्हीनगंज गांव स्थित ओवरब्रिज के नीचे पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. हादसे में दोनों चाचा-भतीजे को काफी गंभीर चोट आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है