20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिस्पैच सेंटर पर लगे कर्मियों का आज से बनेगा पहचान पत्र

डीएम ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से ली चुनाव संबंधी तैयारियों की जानकारी

आरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से विस्तृत तौर पर उनके कोषांग के संबंध में चर्चा की गयी. कार्मिक कोषांग के अंतर्गत कर्मियों की विमुक्ति के संबंध में भी विशेष चर्चा की गयी. वहीं विभिन्न कोषांगों में जो कर्मी कार्यरत हैं. उनकी विमुक्ति के आंकड़ों की चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त सभी एआरओ के अंतर्गत प्रतिनियुक्त है, उनके चुनाव कार्य से विमुक्ति की संख्या पर चर्चा, साथ ही प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा भी विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालित होने की जानकारी दी गयी है. इसके अलावा वाहन कोषांग को निर्देशित किया गया है कि वह कुल उपलब्धता तथा कुल आवश्यकता की संख्या को जितनी जल्दी हो, उस पर कार्य योजना तैयार कर कार्य शुरू करने के लिए डीएम ने कहा. इसके अलावा विभिन्न एआरओ प्रक्षेत्र में कितने वाहनों की आवश्यकता है. इस पर भी चर्चा की गयी. इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी द्वारा विभिन्न तिथियों को सभी एआरओ प्रक्षेत्र में इवीएम को भेजने की जानकारी दी गयी. 9, 10 ,11 और 12 मई की तिथियों को सभी डिस्पैच सेंटर पर इवीएम को प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी 2 /8 पुलिस बल के साथ रवाना कर दिया जायेगा. डिस्पैच सेंटर पर जो कमिश्निंग में लगे हुए लोग हैं, जिनकी प्रतिनियुक्ति एआरओ द्वारा की गयी है. उनका सोमवार से पहचान-पत्र बनाया जाना शुरू होगा. ज्ञातव्य है कि चुनाव प्रेक्षक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में उनका आगमन ससमय हो रहा है. उनके लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके अलावा नाम -निर्देशन कोषांग के अंतर्गत नाम -निर्देशन हेतु आवश्यक तैयारियाें का जायजा लिया गया है. सात मई को नॉमिनेशन की तिथि निर्धारित की गयी है. नाम – निर्देशन में प्रयोग होनेवाले सभी प्रपत्रों की तैयारी तथा अभ्यर्थियों को नामांकन के समय दी जाने वाली सामग्री फोल्डर का अवलोकन किया गया एवं व्यक्तिगत रूप से जिला पदाधिकारी के द्वारा नाम -निर्देशन के समय में प्रयुक्त होने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें