19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व के विवाद को लेकर मां बेटा समेत पांच की पिटाई

इमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में बुधवार की सुबह हुई घटना

आरा.

इमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में बुधवार की सुबह पूर्व के विवाद को लेकर मां-बेटा समेत पांच लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए तरारी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में इमादपुर थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव निवासी श्रीभगवान सिंह, उनकी पत्नी सत्या देवी, दो पुत्र राधेश्याम कुमार, राम अवतार कुमार एवं भतीजा अजय कुमार शामिल है. इधर राम अवतार कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व उसके पोखरा से गांव के ही जय प्रकाश कुमार द्वारा मछली मारा गया था, जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद थाना में पंचायती बुलाकर सुलह हुआ था. सुलह के दौरान जय प्रकाश कुमार द्वारा आठ हजार रुपये हर्जाना भी दिया गया था. उसी समय से उन लोगों से विवाद चला आ रहा है. बुधवार की सुबह जब उसकी मां सत्या देवी सब्जी लाने बाजार जा रही थी. तभी उन लोगों द्वार रास्ते में घेरकर मारपीट शुरू कर दी गयी. जब वे लोग उन्हें बचाने गये तो उक्त लोगों द्वारा सभी लोगों की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गयी, जिसे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी राम अवतार कुमार ने गांव के ही जय प्रकाश कुमार, उमाकांत, विकास, मोहन सहित उनके परिवार के अन्य लोगों पर सभी की लाठी-डंडों से मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है. वहीं, श्रीभगवान सिंह एवं राम अवतार कुमार का मारपीट के दौरान हाथ फैक्चर कर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें